Peaceful Civilian
ELITE MEMBER
- Joined
- Oct 18, 2011
- Messages
- 12,098
- Reaction score
- 8
- Country
- Location
Is this Nuclear capable?
Follow along with the video below to see how to install our site as a web app on your home screen.
Note: This feature may not be available in some browsers.
Is this Nuclear capable?
reliabilityWhat axtra thing is tested in this test which was not before can anybody put some details. ???
how many missiles will be there in one regiment? or is it just a regiment with numerous missile batteries?
how many missiles will be there in one regiment? or is it just a regiment with numerous missile batteries?
Abhi Abhi Email PrintSaveComments
लक्ष्य से 1 किमी. पहले गिरी ब्रह्मोस
जोधपुर। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 'ब्रह्मोस' के जमीन से जमीन पर मार करने वाले अपग्रेड वर्जन ब्लॉक-2 का पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में रविवार सुबह परीक्षण विफल हो गया। मिसाइल निशाने से एक किमी. पहले अजासर गांव के पास धराशायी हो गई। इससे 8-10 किमी. के दायरे में सूखी घास में आग लग गई। मौके पर इंसानी आबादी को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दर्जनभर भेड़ें झुलस गई।
इससे मौजूद सेना तथा डीआरडीओ अफसरों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि भारत ने पाक की 'हत्फ' के नए वर्जन के परीक्षण की तैयारियों के जवाब में ये परीक्षण किया था। इस दौरान सेना के उपप्रमुख लेफ्टि. जनरल एसके सिंह, मिलिट्री ऑपरेशन महानिदेशक लेफ्टि. जनरल एके चौधरी भी मौजूद थे।
निशाने से ठीक पहले भटकी
7 दिन की तैयारियों के बाद थलसेना ने रविवार सुबह मिसाइल चांधन में रखी
10:30 बजे सुबह ऑटोमेटिक लॉन्चिंग पैड से ब्रह्मोस दागी गई
28 किमी दूर स्थित अजासर गांव के पास बने काल्पनिक निशाने को नष्ट करना था
10:45 बजे मिसाइल काल्पनिक लक्ष्य से एक किमी पहले गिरी
3:00 बजे 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। एक निजी सोलर कंपनी के टैंकरों, गोशाला के ट्रैक्टर टैंकरों तथा जैसलमेर से पहंुची दमकलों ने काफी मशक्कत की
एक बार पहले भी हुई थी गड़बड़ी
20 जनवरी, 2009 को पोकरण में यूजर ट्रायल में भी ब्रह्मोस का ये वर्जन लक्ष्य से ठीक पहले भटक गया था। फिर 4 और 29 मार्च, 2009 तथा 5 सितम्बर 2010 को सफल परीक्षण हुए थे।
सेना का दावा टेस्ट सफल
दूसरी ओर रक्षा प्रवक्ता एसडी गोस्वामी का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में ब्रह्मोस मिसाइल के दूसरे वर्जन का परीक्षण सफल रहा। इसने टारगेट को नष्ट कर दिया।
अजासर गांव के पास 8-10 किमी के दायरे में सूखी घास में आग लगी थी, इसे बुझा लिया गया है। कारणों का पता नहीं है।
ममता विश्नोई, एसपी, जैसलमेर
यह है विशेषता
अकेली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल जो ध्वनि से तेज गति में लक्ष्य के मुताबिक दिशा बदल सकती है।
रेंज : 290 किलोमीटर
कीमत : 2.73 मिलियन डॉलर प्रति यूनिट
इस्तेमाल : नौसेना में जारी। थलसेना ने 3 रेजीमेंट ऑर्डर किए, 2 का अभियानों में इस्तेमाल शुरू
defence journalists are more trustworthy than some rajasthan patrika
how many missiles will be there in one regiment? or is it just a regiment with numerous missile batteries?
What axtra thing is tested in this test which was not before can anybody put some details. ???