झारखंड के चतरा में गुरुवार सुबह मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गए हैं. सीआरपीएफ की कोबरा टीम ने आज सुबह ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऑपरेशन किया था. जिस दौरान मुठभेड़ हुई और 15 नक्सली ढेर हो गए. सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. हालिया दिनों में झारखंड में नक्सलियों की बढ़ती ताकत के बीच इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
सूत्रों का कहना है कि इस ऑपरेशन में लातेहर एनकाउंटर के मास्टरमाइंड अरविंदजी का एक करीबी भी मारा गया है. इस करीबी का नाम लालेश बताया जा रहा है. लालेश बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी का सदस्य था.
सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ इसे बिहार-झारखंड नक्सली गिरोह के लिए बड़े झटके के तौर पर देख रही है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस मुठभेड़ में चार-पांच जोनल कमांडर के मारे जाने की भी आशंका है.
गौर करने वाली बात है इसी साल जनवरी माह में झारखंड में नक्सलियों ने घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए जवान के पेट को चीरकर उसमें बम रख दिया था. हालांकि बम को बाद में निष्क्रिय कर दिया गया था.
इससे पहले, 8 जनवरी को लातेहार जिले में नक्सलियों ने गश्त कर रहे सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ
के 13 जवान शहीद हो गए थे.
और भी...
à¤à¤¾à¤°à¤à¤à¤¡ à¤à¥ à¤à¤¤à¤°à¤¾ मà¥à¤ मà¥à¤*à¤*à¥à¤¡à¤¼, 15 नà¤à¥à¤¸à¤²à¥ ढà¥à¤°: राà¤à¥à¤¯à¤µà¤¾à¤° à¤à¤¬à¤°à¥à¤: à¤à¤ तà¤