pm modi
FULL MEMBER
New Recruit
- Joined
- May 25, 2012
- Messages
- 87
- Reaction score
- -2
जोधपुर.डेजर्ट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप काम्पोज ने कहा कि भारतीय थलसेना के आधुनिकीकरण व ट्रांसफॉर्मेशन के तहत जैसलमेर में देश का पहला मॉडल व मॉडर्न मिल्रिटी स्टेशन बनाया जा रहा है। नई रणनीति के तहत ही वहां कई नई यूनिटें जा रही हैं और इनके लिए निर्माण कार्य चल रहा है। यह देश के अन्य मिल्रिटी स्टेशनों के लिए एक मिसाल बनेगा।
कोणार्क ऑडिटोरियम में रविवार को गौरव सेनानियों की रैली के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत के दौरान काम्पोज ने बताया कि 21 वीं सदी में जिस तरह विकसित देशों की सेनाओं को आधुनिक व सशक्त बनाया जा रहा है, उसीके अनुरूप भारतीय थल सेना में भी बदलाव किए जा रहे हैं। आधुनिक युद्धक प्रणाली तथा युद्ध की जरूरत के मुताबिक बदलाव कर नई तकनीक को अपनाया जा रहा है। इसके लिए चुनिन्दा जगहों को हब बनाया जा रहा है।
"Jaisalmer is going to be the first model of the m - '
कोणार्क ऑडिटोरियम में रविवार को गौरव सेनानियों की रैली के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत के दौरान काम्पोज ने बताया कि 21 वीं सदी में जिस तरह विकसित देशों की सेनाओं को आधुनिक व सशक्त बनाया जा रहा है, उसीके अनुरूप भारतीय थल सेना में भी बदलाव किए जा रहे हैं। आधुनिक युद्धक प्रणाली तथा युद्ध की जरूरत के मुताबिक बदलाव कर नई तकनीक को अपनाया जा रहा है। इसके लिए चुनिन्दा जगहों को हब बनाया जा रहा है।
"Jaisalmer is going to be the first model of the m - '